Monday 15 February 2016

नंदी कुंड


नंदी कुंड झील भगवान शिव को समर्पित है। कथाओं के अनुसार भगवान शिव की सवारी नंदी बैल इसी झील में पानी पिया करते थे। झील के नजदीक तलवार का द्रश्य यहाँ के मुख्य आकर्षणों में से एक है। पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस तलवार का सम्बन्ध महाभारत के योद्धा पांडवों से है। मध्यमहेश्वर गंगा नदी का उद्गमभी इसी झील से होता है।

No comments:

Post a Comment