नन्दाकिनी तथा अलकनंदा नदियों के संगम
पर नन्दप्रयाग स्थित है। यह सागर तल
से 2805 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है।
पौराणिक कथा के अनुसार यहां पर नंद महाराज ने भगवान
नारायण की प्रसन्नता और उन्हें पुत्र
रूप में प्राप्त करने के लिए तप किया था। यहां पर नंदादेवी का भी बड़ा सुंदर मन्दिर है।
संगम पर भगवान
शंकर का दिव्य मंदिर है। यहां पर लक्ष्मीनारायण
और गोपालजी के मंदिर दर्शनीय हैं।
No comments:
Post a Comment