मुक्तेश्वर नैनीताल जिले
में स्थित है। यह कुमाऊँ की पहाडियों में 2286 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ एक
पहाड़ी के ऊपर शिवजी का मन्दिर है जो की 2315 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
यह मंदिर 'मुक्तेश्वर
मंदिर' के
नाम से
प्रसिद्ध है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 100 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। यहां भगवान शिव के साथ
ब्रह्मा, विष्णु,
पार्वती, हनुमान और नंदी जी भी विराजमान हैं।
यहां
इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट है जहां जानवरों पर रिसर्च की जाती
है। ये इंस्टीट्यूट सन् 1893 में बनवाया गया था।
No comments:
Post a Comment