Monday, 15 February 2016

भैरवनाथ मन्दिर



भैरवनाथ मन्दिर केदारनाथ मन्दिर से आधा किमी की दूरी पर स्थित है। यह मन्दिर भगवान भैरव को समर्पित है, जो भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है। 

3001 ईसा पूर्व पहले रावल या राजपूत श्रीभिकुण्ड ने मन्दिर में इष्टदेव की स्थापना की थी। जिनहे क्षेत्र का संरक्षक के रूप में भी पुजा जाता है। ये कहा जाता है की जब सर्दियों में केदारनाथ मन्दिर बन्द कर दिया जाता है तब भैरवनाथ ही मन्दिर परिसर की रखवाली करते हैं।

No comments:

Post a Comment