Monday 15 February 2016

गौरीकुण्ड


गौरीकुण्ड एक छोटा सा गाँव है। 1,982 मी की ऊँचाई पर स्थित यहा देवी पार्वती को समर्पित एक पुराना मन्दिर है। कहा जाता है की यही वो स्थान है जहाँ देवी पार्वती ने भगवान शिव का हृदय जीतने के लिये तपस्या की थी। यहाँ गैरीकुण्ड नाम का एक गर्म पानी का स्रोत है जिसके पानी मे बहुत से औषधीय गुण हैं ओर इसके अलावा ऐसा माना जाता है की इससे श्रृद्धालुओं को अपने पापों से भी मुक्ति मिलती है।

No comments:

Post a Comment