हर्षिल उत्तराखण्ड के बस्पा घाटी के ऊपर स्थित एक बड़े पर्वत
की छाया में, भागीरथी नदी के किनारे, जलनधारी
गढ़ के संगम पर एक घाटी में अवस्थित है। बस्पा घाटी से हर्षिल लमखागा दर्रे जैसे
कई रास्तों से जुड़ा है। मातृ एवं कैलाश पर्वत के अलावा उसकी दाहिनी तरफ श्रीकंठ
चोटी है, जिसके पीछे केदारनाथ तथा सबसे पीछे बदंरपूंछ आता
है।
No comments:
Post a Comment