भैरों घाटी धाराली से 16 किलोमीटर तथा गंगोत्री से 9 किलोमीटर। भैरों घाटी, जध जाह्नवी गंगा तथा भागीरथी के संगम पर स्थित है। वर्ष 1985 से पहले जब संसार के सर्वोच्च जाधगंगा पर झूला पुल
सहित गंगोत्री तक मोटर गाड़ियों के लिये सड़क का निर्माण नहीं हुआ था, तीर्थयात्री भैरों घाटी तक घने देवदारों के
बीच पैदल आते थे और फिर गंगोत्री जाते थे। जहां से आप भृगु पर्वत श्रृंखला,
सुदर्शन, मातृ तथा चीड़वासा चोटियों के दर्शन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment