Monday 15 February 2016

सामान्य ज्ञान - 11



उत्तराखंड में शीतकाल में न्यूनतम तापमान कहाँ का होता है?
मसूरी
धारचूला
पन्तनगर
अल्मोड़ा
उत्तराखंड में प्रति वर्ष कितनी वर्षा होती है?
60 से 110 सेमी
100 से 150 सेमी
150 से 200 सेमी
180 से 280 सेमी
उत्तराखंड में हर्बल गार्डन नर्सरी कहाँ स्थापित की गई है?
ऋषिकेष
पिथौरागढ़
देहरादून
रानीखेत
कोठार बांध किस नदी पर बनाया गया है?
टान्स
कोसी
गंगा
मन्दाकिनी
किस शासक ने टिहरी को अपनी राजधानी बनाया था?
प्रताप शाह
सुदर्शन शाह
कीर्ति शाह
मानवेन्द्र शाह
निम्न में से कौन सा खनिज उत्तराखंड में सर्वाधिक पाया जाता है?
चूना पत्थर
जिप्सम
संगमरमर
बेराइट
गुरुकुल कांगड़ी म्यूजियम की स्थापना कब हुई थी?
1907-08 में
1910-11 में
1905-06 में
1960-61 में
थांगला दर्रा (Thangla Pass) किस जिले में स्थित है?
चामोली
पिथोरागढ़
उत्तरकाशी
अल्मोड़ा
खाल्तिंग ग्लैशियर (Khatling glacier) किस जिले में स्थित है?
पिथोरागढ़
टिहरी
चामोली
उत्तरकाशी
हरिद्वार में "शांतिकुंज" के स्थापक हैं -
स्वामी रामतीर्थ
स्वामी सहजानंद
आचार्य श्री राम शर्मा
विवेकानंद
 मानसरोवर यात्रा का हार्ड बेस कैंप कहाँ है?
अल्मोड़ा
बागेश्वर
पिथोरागढ़
चम्पावत
नैना-सैनी एरोड्रम कहाँ है?
देहरादून में
पिथोरागढ़ में
पंत नगर में
नैनीताल में
नैनीताल स्थित राजभवन की नींव कब रखी गई -
20 मई, 1877
27 अपैल, 1897
22 जून, 1988
17 जनवरी, 1897
काशीपुर नगर की स्थापना कब हुई थी?
1639 में
1620 में
1640 में
1628 में
बाईस भाई बफौलवीरगाथा का सम्बन्ध है -
कुमाऊँ से
गढ़वाल से
सिरमौर से
उक्त में से कोई नहीं
टिहरी में ऐतिहासिक घण्टाघर किस राजा द्वारा बनाया गया था?
प्रताप शाह
कीर्ति शाह
बलभद्र शाह
नरेन्द्र शाह
कुमाऊँ कमिश्नरी के अधीन पहली बार गढ़वाल को पृथक जनपद कब बनाया गया था?
1815 में
1820 में
1816 में
1827 में
उत्तराखण्ड आन्दोलन में पौड़ी क्रान्ति किस वर्ष घटित हुई?
15 अगस्त, 1990
7 फरवरी, 1990
2 अक्टूबर, 1993
8 अगस्त, 1994
उत्तराखण्ड राज्य संघर्ष में मुज्जफरनगर कांड कब घटित हुआ?
2 जून, 1994
30 जुलाई, 1995
8 अपैल, 1994
2 अक्टूबर, 1994
उत्तराखण्ड में नमक सुधार समिति की स्थापना किस वर्ष हुई?
1919 (नैनीताल)
1921 (अल्मोड़ा)
1922 (देहरादून)
1925 (चम्पावत)
कर्जन टेलनाम से पैदल मार्ग निम्न में से किस स्थानों से गुजरता है?
कौसानी-ग्वालदम-तपोवन
बागेश्वर-कपकोट-पिण्डारी
नन्द्रपयाग-घाट-रामणी
गोविन्द घाट-घाँघरिया-फूलों की घाटी

No comments:

Post a Comment