उत्तराखंड के चमोली जिले का एक जाना माना गाँव है। यह स्थान समुद्र तल से 2286 मीटर की ऊंचाई पर है । रुद्रनाथ शब्द का
मतलब होता है वह
व्यक्ति जिसे गुस्सा आता है। यह गाँव अपने रुद्रनाथ मंदिर के कारन जाना जाता है जो कि पंच
केदार तीर्थयात्रा में तीसरे नंबर पर आता है। इस सर्किल के चार अन्य मन्दिर केदारनाथ मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, मध्यमहेश्वर मंदिर, और कल्पेश्वर मंदिर आदि हैं।
रुद्रनाथ
मंदिर भगवान शिव को समर्पित है जिनकी यहाँ पर नीलकंठ महादेव के रूप में पूजा की जाती
है। मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर पांडवों के द्वारा बनाया गया था। जहाँ भगवान शिव का सिर
पाया गया
वहां पर रुद्रनाथ
मंदिर बना
है। यह स्थान कई पानी के कुंडों से घिरा हुआ है जिनमे सूर्य कुंड, चन्द्र कुंड, तारा कुंड, मानकुंड आदि मुख्य हैं। हाथी पर्वत,
नंदा देवी, नंदा घुंटी, और त्रिशूल आदि कई सुंदर चोटियों को इस
पवित्र स्थान से देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment