1. छंदवाड युद्ध के
दोरान मोहम्मद गौरी ने किस की हत्या की – जयचद्रं की
2. कुतुब-दीन-ऐबक की
कौन सा खेल खेलते हुए मृत्यु हुई – पोलो
3. मालवा सल्तनत को
किसने स्थापित किया था – दिलावर
खान ने
4. आज मालवा सल्तनत किस
नाम से जानी जाती है – उतर भारत
5. अबदुर रजाक किस साल
भारत आया था – 1443 में
6. सन् 1469 में जन्में
सिख धर्म के संसथापक और सिखों के पहले गुरू का कया नाम था – गुरू नानक देव
7. कनौज की लडाई किस
किस के बीच लडी गई – हुमायुँ
और शेर शाह सुरी
8. महाराणा प्रताप के
पिता कौन थे – महाराणा
उदय सिहँ – II
9. हिन्दु राज किसने
स्थापित किया – हेमु ने
10. ब्रिटिश इंडिया काल
कब से कब तक रहा – 1612 से
1947 तक
11. मराठा साम्राज्य कि
स्थापना किसने की – छत्रपति
शिवाजी ने
12. शिवाजी की मृत्यु
किस रोग के कारण हुई – ताप
(बुखार) के कारण
13. खालसा पथं की
स्थापना सिखों के किस गुरू ने की – गुरू गोबिंद सिहँ
14. राजा राम मोहन राय
ने किस समाज की स्थापना की – प्राथना समाज की
15. 1857 की क्रांति की
शुरूआत कब हुई – 10 मई
1857 को
16. कौन से तीन
विश्वविधालय 1857 में स्थापित किए गए – मुंबई विश्वविधालय, मद्रास
विश्वविधालय और कोलकाता विश्वविधालय
17. ब्रिटिश राज कब शुरू
हुआ – 1858 में
18. दिल्ली दरबार पहली
बार कब लगाया गया – जनवरी
1877 में
19. कांग्रेस पार्टी कब
बनाई गई – 28
दिसंबर 1885 को
No comments:
Post a Comment