Friday, 12 February 2016

बैजनाथ धाम


कौसानी से सिर्फ 16 किमी दूर बैजनाथ शहर में स्थित यह मंदिर धार्मिक आस्था का एक अद्भुत केन्द्र है। 12वीं शताब्दी में निर्मित इस मंदिर का हिन्दू धर्म में धार्मिक एंव ऐतिहासिक महत्व है। ऐसी माना जाता है कि शिव और पार्वती ने गोमती व गरुड़ गंगा नदी के संगम पर विवाह किया था। बैजनाथ शहर को पहले कार्तिकेयपुर के नाम से भी जाना जाता था, जो 12वीं-13वीं शताब्दी में कत्यूरी वंश की राजधानी थी।

No comments:

Post a Comment